30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: सीतामढ़ी के सुनील हत्याकांड में तीन रिश्तेदारों से हुई पूछताछ

माधोपुर गांव स्थित बांसवारी में सीतामढ़ी के युवक की हत्या कर शव को बांस से टांगे जाने के बाद घटना की गुत्थी सुलझाने में जुटी है.

Motihari: मधुबन.थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव स्थित बांसवारी में सीतामढ़ी के युवक की हत्या कर शव को बांस से टांगे जाने के बाद घटना की गुत्थी सुलझाने में जुटी है. पुलिस मृतक सुनील कुमार दास के तीन रिश्तेदारों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. वारदात की मुख्य वजह फिलहाल सामने नहीं आया है.पुलिस सुनील के मोबाइल के कॉल डिटेल्स के आधार पर भी गुत्थी सुलझाने का प्रयास कर रही है. हालांकि पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पायी है.मामले सबसे गंभीर बात यह है कि जब सुनील तीन दिनों से गायब था,तब उसकी पत्नी पति को बिना खोजबीन किये ससुराल कैसे लौट गयी. पुलिस रिश्तेदारों को भी संदेह के घेरे में रखकर जांच कर रही है.

शव के सड़ने के कारण मोतिहारी में नहीं हुआ पोस्टमार्टम

मृतक का शव सड़ने के कारण मोतिहारी सदर अस्पताल के डाक्टरों ने पोस्टमार्टम नहीं किया.शव को पोस्टमार्टम के लिये मुजफ्फरपुर स्थित एसकेएमसीएच भेज दिया.मृतक के शव का पोस्टमार्टम एसकेएमसीएच में दूसरे दिन किया गया.घटना के बाद मृतक परिजनों के द्वारा समाचार सम्प्रेषण तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है.थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया कि मामले में विभिन्न विंदुओं पर गहराई से जांच पड़ताल की जा रही है.बहुत जल्द मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.

क्या है मामला

सीतामढ़ी जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के गिद्ध मिशानी गांव निवासी सुनील अपने बहन-बहनोई रंजू देवी व नागेंद्र दास के घर टीकम गांव आया था.टीकम में सुनील के भांजा अशोक कुमार की शादी 23 मई को थी.24 मई को 10 बजे के बाद से सुनील गायब हो गया.जिसका शव सोमवार को माधोपुर स्थित के बांसवारी से बरामद हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel