Motihari: मोतिहारी. सदर प्रखंड के लखौरा पंचायत के ब्रह्मपुर गांव में नाव पलटने तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में मुकेश साहनी, बाबूलाल साहनी और कैलाश साहनी शामिल हैं. सीओ संध्या कुमारी ने बताया कि घटना में एक की मौत शनिवार शाम को ही हो गयी जबकि दो लोगों का शव रविवार को निकाला गया है. मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा का चेक दिया जाएगा. जानकारी के अनुसार, नाव पर कुल 14 लोग सवार थे. सभी चारा लाने के लिए चंवर की ओर गए थे. तेज हवा और पानी के बढ़े वेग के कारण नाव पलट गयी. हादसे में 11 लोग किसी तरह बच निकले, जबकि तीन लोग लापता हो गए थे. सूचना मिलते ही सहायक आपदा प्रबंधन मोतिहारी को पत्र भेजा गया. एनडीआरएफ टीम के लिए. टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया और शवों को बरामद किया. सीओ ने बताया कि एनडीआरएफ टीम को अभी भी क्षेत्र में गश्त जारी रखने का निर्देश दिया गया हैं.
नेपाल क्षेत्र से आए पानी के कारण सिकरहना नदी उफान पर है. इससे सदर प्रखंड के ध्रुव लखौरा, झीटकहिया, बरदहा और कटहा पंचायत के कई वार्ड पानी की चपेट में आ गए हैं. सीओ ने बताया कि फसलें बुरी तरह नष्ट हो गई हैं और कृषि विभाग को आंकलन के लिए सूचित कर दिया गया है. प्रभावित क्षेत्रों में प्लास्टिक सी की व्यवस्था की जा रही है.
B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

