Motihari: अरेराज .नगर पंचायत में बस स्टैंड के नाम पर अवैध वसूली का वाइरल वीडियो पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने लिया संज्ञान.एसपी के निर्देश पर सर्किल इंस्पेक्टर पीके सामर्थ्य व थाना अध्यक्ष विभा कुमारी ने छपेमारी कर अवैध वसूली करते तीन युवकों को किया गिरफ्तार.गिरफ्तार युवक के पास से नगर पंचायत का रसीद व लगभग दस हज़ार रुपया बरामद .पकड़ाए तीन युवकों में दो नशे के हालत में कर रहे थे अवैध वसूली.पकड़ाए युवक की पहचान नगर पंचायत के शर्मा टोला के झापस शर्मा के पुत्र रामचंद्र शर्मा,वकील शर्मा के पुत्र रत्नेश शर्मा व गोबिंदगंज थाना के चाँदीस्थान के रंगलाल राउत के पुत्र गोली कुमार के रूप में किया गया . अरेराज थाना अध्यक्ष विभा कुमारी ने बतायी की पकड़े गए तीनो को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है .दो प्रथम दृष्टया नशे के हालत में लग रहे है .पकड़े गए तीनो से पूछताछ जारी है .और लोगो की संलिप्ता की जांच कर प्रतमिकी दर्ज किया जाएगा .एसपी के मोतीहारी नगर निगम में अवैध वसूली के बाद अरेरज नगर पंचायत में बस स्टैंड पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली के विरुद्ध बड़ी करवाई से जिला के और भी नगर परिषद व नगर पंचायत में हड़कंप मचा हुआ है . एसपी ने बताया कि कहीं भी अवैध ढंग से वसूली की सूचना मिलती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है