तुरकौलिया.
थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलवाराय वार्ड 8 में एक ही रात दो घरों को चाेरों ने अपना निशाना बनाया है. पीड़ित घर मालिकों में गुल्ली पटेल और रंजीत पटेल है. चोरी के बाद घर की औरतें रो रही थी. दोनों घरों में बेटे की शादी होने वाली थी. चोरी के बाद पेटी को चोरों ने सरेह में फेंक दिया था. जबकि गहना, रुपये लेकर फरार हो गए थे. दोनों लोगों के घरों में केवल मुख्य गेट पर ही दरवाजा लगा हुआ था. जबकि अन्य घरों में दरवाजा नही था. इसी का फायदा चोरो ने उठाया है.पीड़ित गुल्ली पटेल के परिजनों ने बताया कि घर में शादी होने वाला था. अपनी पुत्री को सोमवार को ससुराल से बुलाया था. वह अपना सारा गहना लेकर आई थी. चोर पुत्री की गहने वाला पेटी और बेटे का एक मोबाइल चुरा ले गए. खोजबीन के दौरान पेटी सरेह में फेंका मिला. वही दूसरे रंजीत पटेल के घर से भी एक पेटी गायब था. जिसमें दो लाख रुपये और जेवरात थे. ग्रामीणों के साथ खोजबीन के दौरान पेटी उसी सरेह में फेंका हुआ था. घटना की सूचना पर डायल 112 नंबर के पुलिस पदाधिकारी पहुंच जांच किये. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है