Motihari: मोतिहारी. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आसमान में मध्यम बादल छाये रह सकते हैं. उत्तर बिहार के जिलो में अनुकूल मौसमीय परिस्थितियों के चलते अधिकतर जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान तराई तथा मैदानी के भागों के जिलों में अधिकतर स्थानों पर अच्छी वर्षा की संभावना है. इस दौरान कुछ स्थानों पर भारी वर्षा भी हो सकती है. उसके बाद में पूर्वानुमानित अवधि में रूक-रूक कर हल्की वर्षा होने का अनुमान है. कुछ स्थानों पर वर्षा के दौरान तेज हवा चलने और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 29-31 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. न्यूनतम तापमान 25-26 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है। दुधारू पशुओं का रखें ख्याल दुधारू पशुओं को हरे चारे के साथ-साथ सूखा चारा (50:50) के अनुपात में खिलायें तथा 20-30 ग्राम खनिज मिश्रण व नमक प्रतिदिन दे. पशुधन के आस-पास मच्छर, मक्खी और कीड़े पनपने से रोकने के लिए चूना का छिड़काव करें. मवेशियों को संक्रामक रोगों से बचाने के लिए पशु चिकित्सक की सलाह से टीकाकरण करावें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

