18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

motihari : डाकघर में नौ माह से उपलब्ध नहीं है रेवेन्यू टिकट, लोग परेशान

जिले में रेवेन्यू टिकट की किल्लत हो गयी है, एक रुपये का रेवेन्यू टिकट दस से बीस रुपया में बिक रहा है. लोग मजबूर होकर खरीदारी कर रहे हैं.

-बाजार में 10 से 20 रुपया में बिक रहा है टिकट मोतिहारी. जिले में रेवेन्यू टिकट की किल्लत हो गयी है, एक रुपये का रेवेन्यू टिकट दस से बीस रुपया में बिक रहा है. लोग मजबूर होकर खरीदारी कर रहे है. इस टिकट का उपयोग मुख्य रूप से सरकारी करो एवं शुल्कों के भुगतान आदि के किया जाता है.जाता है. बताया जाता है कि मुख्य रूप से यह टिकट डाकघरों या स्टाम्प डीलरों के पास उपलब्ध रहता है, लेकिन डाकघरों में पिछले नौ माह से यह टिकट उपलब्ध नहीं है, जिसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है. वहीं स्टाम्प डिलरों के पास भी यह टिकट उपलब्ध नहीं है. नतीजतन कालाबाजारी परवान पर है. प्रधान डाकघर के गेट के सामने रेवेन्यू टिकट 20 रुपये में बिक रहा है. यहां सुबह से ही लोग विभिन्न तरह के भुगतान के लिए आते है, मजबूरन उन्हें यह रेवेन्यू टिकट खरीदना पड़ रहा है. इसी प्रकार एलआईसी कार्यालय के समीप फोटो स्टेट की दुकानों में यह टिकट दस रुपये में बिक रहा है. वहीं विभिन्न बैंकों के इद-गिर्द स्थित फोटो स्टेट की दुकानों में भी यह टिकट 10 से 20 रुपया में बिक रहा है. इन विक्रेताओं ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि हमलोग पटना एवं गोरखपुर से स्टाम्प डिलरों के पास से स्टाम्प खरीद कर ला रहे है. आने-जाने में खर्च लगता है. इसलिए दुगुने दामों में बेच रहे है. इधर लोगों का कहना है कि ऋण लेने या संपत्ति के लेन-देन में तथा किराये के लिए एफिडेविट बनवाने के लिए आवश्यक पड़ जाता है. इसलिए मजबूरी में खरीदना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel