21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: दो दिन पूर्व हुई चोरी का उद्भेदन, चोरी के सामान के साथ दो गिरफ्तार

चोरी के सामान के साथ साथ दो चोरों को भी गिरफ्तार किया है.

तुरकौलिया. रघुनाथपुर में दो दिन पूर्व एक ही रात दो घरों में हुई चोरी मामले का उद्भेदन पुलिस ने किया है. साथ ही चोरी के सामान के साथ साथ दो चोरों को भी गिरफ्तार किया है. पीड़ित रघुनाथपुर निवासी रिंटू दुबे और नीरज कुमार स्वर्ण है. पकड़े गए चोर रघुनाथपुर के ही हर्ष राज और संदीप कुमार है. बताया जाता है कि एक दिसंबर की देर रात्रि दोनों चोरो ने मिलकर दो घरों को निशाना बनाया था.जहां दोनों घरों से करीब पांच लाख से ज्यादा की जेवरात और मोबाइल भी चोरी किये थे. चोरी की घटना को लेकर पीड़ित घर मालिक ने अलग अलग एफआईआर दर्ज कराई थी. थानाध्यक्ष अल्का कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हर्ष राज के पास चोरी के जेवरात रखा हुआ है. सूचना पर टीम गठित कर हर्ष राज को पकड़ा गया. पूछताछ के दौरान चोरी हुई सामान भी बरामद किया गया. उसके निशानदेही पर इस चोरी की घटना में शामिल उसका साथी संदीप कुमार का नाम भी बताया. उसे भी गिरफ्तार किया गया है. बरामद हुई सामानों में एक सोने का हार, एक जोड़ा कंगन, एक जोड़ा झुमका, मांग टिका, नथ, चांदी का एक सिक्का, तीन स्मार्ट फ़ोन, एक लैपटॉप और तीन हजार नगदी शामिल है. दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel