Motihari: बंजरिया. प्रखंड के अजगरी पंचायत के वार्ड नंबर – 05 अजगरी माई स्थान में नल-जल योजना के तहत लगाई गई पानी की दो टंकी एक साथ फट गई है. घटना गुरुवार सुबह की है. इस घटना से पूरे गांव की जलापूर्ति ठप हो गई है, जिससे ग्रामीणों में भारी रोष है.ग्रामीणों के अनुसार उक्त दोनों टंकी कई माह से गांव को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करा रही थी. टंकी फटने के बाद अब उन्हें पेयजल के लिए इधर – उधर जाकर स्थित हैंडपंप या चापाकल पर निर्भर रहना पड़ रहा है.ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल टंकी की मरम्मत कर पानी की आपूर्ति बहाल करने की मांग की है. उनका कहना है कि पानी जीवन की बुनियादी जरूरत है . ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. घटना के बाद स्थानीय वार्ड सदस्य ने इसकी सूचना मुखिया, पंचायत सचिव व अन्य अधिकारियों को दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

