20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: बॉर्डर पर धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हालात

नेपाल में आंदोलन के बाद हालात सामान्य होने लगे है. जिसका असर बॉर्डर पर भी देखने को मिल रहा है.

Motihari: रक्सौल.नेपाल में आंदोलन के बाद हालात सामान्य होने लगे है. जिसका असर बॉर्डर पर भी देखने को मिल रहा है. यहां भी अब धीरे-धीरे लोगों का आवागमन बढ़ने लगा है. हालांकि, अभी कुछ सख्ती है और नेपाल भारतीय नागरिकों को बेवजह जाने से रोका जा रहा है. नेपाली नागरिकों को अपना नागरिकता या अन्य कोई परिचय पत्र दिखाकर नेपाल में जाने की अनुमति दी जा रही है. इन सब के बीच रक्सौल से सटे नेपाल के सीमावर्ती वीरगंज शहर में कर्फ्यू की अवधि घटा दी गयी है. शनिवार को जारी हुए आदेश के अनुसार अब केवल रात में 9 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा. इसके बाद पूरे दिन केवल निषेधाज्ञा लागू रहेगी, जिसमे एक स्थान पर दो से अधिक लोगों के जमा होने पर पाबंदी है. नेपाल में फंसे पर्यटकों के घर वापसी का क्रम जारी शनिवार को वीरगंज में बाजार खुले रहे और सामान्य दिन की तरह लोगों ने आवश्यक समानों की खरीदारी की. हालांकि बॉर्डर पर भारतीय वाहनों की इंट्री का काम शनिवार को भी बंद रहा. इसके रविवार को सामान्य होने की उम्मीद जतायी गयी है. इन सब के बीच नेपाल में फंसे भारतीय पर्यटकों के लौटने का क्रम जारी है. शनिवार को भी 200 से अधिक पर्यटक रक्सौल पहुंचे, जहां सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों के द्वारा उनकी जांच कर देश वापसी कराई गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel