Motihari : मोतिहारी. डॉ एसकेएस महिला काॅलेज में सोमवार को आइक्यूएसी की बैठक प्राचार्य प्रो. पंकज कुमार की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में मुख्य रूप से आइक्यूएसी के कार्यों की समीक्षा की गई व कई आवश्यक निर्णय लिए गए. जिसमें कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिकाएं आस-पास के स्कूल-कॉलेजों में जा कर साप्ताहिक मोरल ट्रेनिंग प्रोग्राम कराने तथा प्रोजेक्टर के माध्यम से ऑनलाइन क्लास कराने का भी निर्णय लिया गया है. छात्राओं के स्वास्थ क़ो तथा स्वास्थ के प्रति जागरूकता विकसित करने के लिए साप्ताहिक योग कार्यक्रम कराने की बात की गई है. 24 अप्रैल को क़ो पूर्व छात्राओं का बैठक कराने का निर्णय लिया गया है. शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा यह भी सुझाव दिया गया कि ””पुलिस पाठशाला”” कार्यक्रम चलाया जाय जिसमें पुलिस कर्मियों द्वारा बीपीएससी, बैंकिंग, एसएससी अथवा अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की जानकारी दी जाय. एक्सट्रा करिकुलम एक्टिविटी में महाविद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाओं द्वारा वैसी छात्राएं जो किन्ही कारणों से महाविद्यालय नहीं आती उन्हें महाविद्यालय आने के लिए प्रेरित किया जायेगा जिसमे हमारे महाविद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाएं “महाविद्यालय परिवार आपके द्वार ” कार्यक्रम के तहत छात्राओं के घर जा कर उनके समस्याओं का समाधान करेंगे तथा उन्हें महाविद्यालय आकर क्लास करने को प्रेरित करेगे. महाविद्यालय में हो रहे कार्यक्रम एवं संगोष्ठी में भाग लेने के लिए प्रेरित करेंगे ताकि महाविद्यालय में छात्राओं की उपस्थित में सकारात्मक वृद्धि हो. महाविद्यालय के बीसीए विभाग में छात्राओं के नामांकन क़ो बढ़ाने के लिए भी आवश्यक कदम उठाये जायेंगे.इसके अलावा इस बैठक में महाविद्यालय में हो रहे अन्य कार्यों जैसे सिविल वर्क तथा अन्य खरीददारी की समिक्षा की गयी. मौके पर कॉलेज के शिक्षक,शिक्षिकाए व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है