Motihari : पहाड़पुर.राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित मेरा युवा भारत पूर्वी चंपारण और डॉ. भीमराव आंबेडकर युवा समिति सोनवल के संयुक्त तत्वावधान में पहाड़पुर प्रखंड के सोनवल दक्षिण पट्टी गांव में विभिन्न प्रकार के खेल का आयोजन कर खेल के प्रति युवाओं को जागरूक किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मेजर ध्यानचंद के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस दौरान वॉलीबॉल, बैडमिंटन,कबड्डी इत्यादि खेलों के विजेता और उपविजेता टीम को शील्ड एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर युवा समिति के संयोजक रत्नेश्वर कुमार चौरसिया, उपाध्यक्ष अफाक आलम,हरिओम पासवान,वरुण पासवान,अमेरिका चौरसिया,सूरज मिश्रा,असलम हुसैन,रफी अहमद सहित बड़ी संख्या में युवा व ग्रामीण उपस्थिति थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

