Motihari: बंजरिया. प्रखंड कार्यालय में नए प्रखंड प्रमुख अनिल कुमार उर्फ पप्पू यादव ने शुक्रवार को पदभार संभाल लिया. इस अवसर पर बीडीओ अजय कुमार प्रिंस ने नवनिर्वाचित प्रमुख को बुके देकर स्वागत किया. पदभार ग्रहण के बाद प्रमुख ने कहा कि प्रखंड में विकास का नया इतिहास बनेगा जिसे लोग हमेशा याद रखेंगे. बिना भेदभाव का ईमानदारी पूर्वक पारदर्शिता के साथ काम होगा. मौके पर पूर्व प्रखंड प्रमुख सह बिहार मछुआरा आयोग अध्यक्ष ललन कुमार सहनी, दीपक कुमार सिंह, मुखिया अनिल कुमार, मो. रेयाजुल हक उर्फ मिट्ठू, शाही यादव, पंसस विजय पासवान, मनोज कुमार सुखाड़ी, शमशाद आलम, राजीव कुमार, सोनू पाठक सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

