11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: सांसद ने किया अटल चौक का उद्घाटन, अटल पथ पर दो किमी दीपोत्सव

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्या पर बुधवार को मोतिहारी में भव्य आयोजन किया गया.

Motihari: मोतिहारी.भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्या पर बुधवार को मोतिहारी में भव्य आयोजन किया गया. मोतीझील के पास नवनिर्मित अटल चौक का उद्घाटन सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने किया. उद्घाटन के बाद अटल पथ पर दो किलोमीटर तक दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव मनाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और आम नागरिक शामिल हुए. सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक निर्धारित कार्यक्रमों के तहत अटल बिहारी वाजपेयी की राजनीतिक यात्रा, सुशासन और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने बताया कि अटल जी की स्मृति में सुबह से ही जिले में स्थापित सभी प्रतिमाओं और स्मारकों की साफ-सफाई कराई गई. वहीं शाम में कचहरी चौक स्थित अटल स्मृति पार्क, बेलिसराय स्थित अटल उद्यान, भाजपा कार्यालय तथा अटल पथ पर दीपोत्सव का आयोजन किया गया, जिससे पूरा क्षेत्र दीपों की रोशनी से जगमगा उठा. कार्यक्रम में मोतिहारी विधायक व पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार, उप महापौर डॉ. लालबाबू प्रसाद, डॉ. आशुतोष शरण, एनडीए संयोजक प्रकाश अस्थाना, भाजपा उपाध्यक्ष मीना मिश्रा, सुधांशु रंजन एवं विनोद कुशवाहा, महामंत्री योगेंद्र प्रसाद एवं मार्तण्ड नारायण सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष नीता शर्मा, डॉ. हेना चंद्रा, डॉ. हेमंत झा, जिला प्रवक्ता साजिद रजा, मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद, पंकज सिन्हा, ऋषभ झा सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे.इसके अलावे मछुआरा आयोग के अध्यक्ष ललन सहनी, निगम पार्षद संजू निषाद, धीरज जायसवाल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel