Motihari: मोतिहारी . यूनीसेड संस्था भारत के लगभग 22 राज्यों में सरकारी विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में लगी है. छात्रों की बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने और बच्चों के स्वास्थ्य सुधार की दिशा में बेहतर काम कर रही है. उक्त बातें पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह ने छात्र-छात्राओं के बीच स्कूली बैग वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. कहा कि ओएनजीसी के सामाजिक उत्तरदायित्व एवं यूनिसेड के सम्मिलित प्रयासों से बच्चों के मानसिक, बौद्धिक व शारीरिक विकास पर ध्यान दिया गया और विषेष स्कूल बैग विकसित किया गया, जो बच्चों के लिए बहुत ही लाभकारी साबित होगा. यह बैग बच्चों को सही रूप से बैठकर पढ़ने के लिए है. बच्चों की रीढ़ और आंख को बेहतर स्वास्थ्य बनाने में मददगार साबित हो गया. कार्यक्रम में विधायक प्रमोद कुमार, उपमहापौर डा लालबाबु प्रसाद, प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षा पदाधिकारी, युनिसेड के अधिकारी, विनोद कुशवाहा, राजेश कुमार, निगम पार्षद चेतन कुमार सहि अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है