मोतिहारी. शहर के मिस्कॉट मोहल्ले से दस दिन पहले गायब बिल्ली (चार्ली) िमल गयी है. उसे मोहल्ले का ही एक युवक विजय यादव पकड़ कर रखा था. उसने बताया कि बिल्ली सड़क पर भटक रही थी. पकड़ कर रख लिया. इसकी जानकारी उसके मालिक राजेश कुमार को हुई. इसके बाद उन्होंने युवक के घर जाकर बिल्ली को वापस लाया. उसके वापस लौटते ही राजेश के घर में खुशियां छा गयीं. बच्चे खुशी के मारे झूम उठे. उसे गोद में लेकर लाड़-प्यार करने लगे. राजेश ने बताया कि उदास बच्चों के चेहरे पर रौनक लौट आयी है. राजेश ने बिल्ली के गायब होने की शिकायत थाने में दर्ज करायी थी. उन्होंने पुलिस को बताया था कि 24 दिसंबर को बिल्ली घर से बाहर निकली, उसके बाद वापस नहीं आयी. उसके गायब होने के बाद परिवार में मायूसी छा गयी थी. पुलिस भी उसको ढुंढने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी थी. उसकी तस्वीर को सोशल मीडिया पर भी डाला गया था. यहां तक की राजेश ने बिल्ला को ढुढने वाले को पांच हजार रूपये इनाम देने की भी घोषणा की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

