पकड़ीदयाल. नॉकआउट टेनिस बॉल 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को मधुबन क्रिकेट टीम ने पकड़ीदयाल क्रिकेट टीम को तीन गेंद शेष रहते हरा दिया. पकड़ीदयाल की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन बनाई. टीम के बल्लेबाज कुंजन कुमार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 70 रन बनाए.मधुबन की टीम ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए सचिन के आतिशी 65 रनों के बदौलत तीन गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली.सचिन को उनके शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ मैच का पुरस्कार दिया गया.उक्त क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन रामजनिया हेल्थ केयर पकड़ीदयाल के द्वारा किया जा रहा है. नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शहर के गौरव श्री राम अयोध्या सिंह उच्च विद्यालय में हो रहा है.अस्पताल के निदेशक सह चिकित्सक डॉ एम एम आलम ने बताया कि टूर्नामेंट में आठ टीम भाग ले रही है. आगामी 28 दिसम्बर को फाइनल मैच खेला जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

