बंजरिया. प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को प्रमुख अनिल कुमार उर्फ पप्पू यादव के अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई. संचालन बीडीओ अजय कुमार प्रिंस ने किया. बैठक के दौरान क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं व जनसमस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई. जिसमें सभी विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में विभिन्न मुद्दों को सदस्यों ने प्रमुखता से उठाया. बैठक में छठे वित्त आयोग योजना, 15वीं वित्त आयोग योजना, जी राम जी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वास्थ्य, बिजली, बाल विकास परियोजना सहित अन्य विकास योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई. रोहिनिया पंसस सीमा देवी ने डीलरो के द्वारा लाभुकों को प्रति यूनिट आधा किलो खाद्यान्न कम आपूर्ति करने व आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन का कोई टाइम टेबुल नहीं होने और गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली सुविधा को उपलब्ध नहीं कराने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया. सिसवा पश्चिमी मुखिया माया देवी ने पंचायत के वार्ड नंबर 10 में सेविका का दो वर्ष पूर्व मृत्यु होने के बाद भी चयन नहीं होने, बंद पड़े नलकूप को चालू कराने का बातों को प्रमुखता से रखी. अधिकांश जनप्रतिनिधियों ने आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा टीएचआर वितरण में अनियमितता बरतने व सूचना नहीं मिलने, बंद पड़े उप स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टर को नियमित नहीं बैठने व दवा उपलब्ध कराने का प्रमुखता से रखा. कहा कि उप स्वास्थ्य केंद्र बंद रहने से मरीज को निजी अस्पतालों व अधिक दूरी तय कर सदर अस्पताल में इलाज करना पड़ रहा है. बीपीआरओ मितेश मोहन ने सोलर लाइट से संबद्ध और पीओ मनरेगा अश्विनी कुमार ने जी राम जी योजना के तहत दिशा-निर्देश मिलने पर कार्य शुरू होने की बात कही. मौके पर मनरेगा पीओ अश्विनी कुमार, बीसीओ मारुति नंदन सिंह, मुखिया मो. सलवातुल्लाह उर्फ आदिल राणा, अनिल कुमार, वीणा सिंह, मो. अरशद, मुस्लिम मियां, पंसस लक्ष्मण साह, शमशाद आलम, अलाउद्दीन अंसारी, विनोद साह उर्फ ज्योतिलाल, सीमा देवी, शंशाक श्रीवास्तव, सुमित कुमार, अशोक कुमार, दीपक कुमार, दिलीप कुमार पंडित, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

