मोतिहारी . कल्याणपुर थाना के एक दारोगा को चौकीदार पर हाथ उठाना महंगा पड़ा. चौकीदार की शिकायत के बाद एसपी ने दारोगा को निलम्बित कर दिया. बताया जाता है कि कल्याणपुर थाना के चौकीदार लक्ष्मण राय को दारोगा जय उपाध्याय ने थप्पड़ जड़ दिया. उसने एसपी स्वर्ण प्रभात से इसकी शिकायत की, जिसके बाद एसपी ने चकिया डीएसपी को जांच का आदेश दिया. डीएसपी की जांच में दारोगा पर लगा आरोप सत्य पाया गया. जांच रिपोर्ट के आधार पर दारोगा जय उपाध्याय को निलम्बित कर दिया. एसपी ने बताया अधिनस्थों के साथ गाली गलौज व मारपीट बर्दास्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि चौकीदार पुलिस के अभिन्न अंग होते है. उनके या किसी भी अधीनस्थों के साथ गलत व्यवहार करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है