21 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अप्रैल 2024 को मणिभूषण ने कंचनजंगा की चोटी पर फहराया था तिरंगा

शुक्रवार की सुबह पर्वतारोही व वर्तमान में सीतामढ़ी दी सेंट्रल को- ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक मणिभूषण कुमार की हार्टअटैक से हुई मौत की खबर ने प्रखण्ड क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई.

बनकटवा. नया वर्ष का उल्लास व खुशियों का पल अभी बीता भी नहीं था कि शुक्रवार की सुबह पर्वतारोही व वर्तमान में सीतामढ़ी दी सेंट्रल को- ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक मणिभूषण कुमार की हार्टअटैक से हुई मौत की खबर ने प्रखण्ड क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. बता दें कि सात अप्रैल 2024 को मणिभूषण ने विश्व की तीसरी सबसे ऊंची चोटी(पर्वत शृंखला) कंचन जंगा की चढ़ाई शुरू किया था, जहां लगातार आठ दिन व आठ रात की जानलेवा व दुर्गम चढ़ाई कर फतह करने वाले मणिभूषण ने कंचन जंघा की चोटी पर तिरंगा फहराया था. वहीं 2023 के 67 वी बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 142 रैंक प्राप्त कर असिस्टेंट रजिस्ट्रार बने थे. वर्तमान में वे सीतामढ़ी दी सेन्ट्रल को ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत थे. मणिभूषण के आकस्मिक निधन पर परिजनों ने बताया कि नया वर्ष की रात्रि में अचानक तबीयत ख़राब होने व सीने में दर्द की शिकायत पर सीतामढ़ी में ईलाज कराया गया. लेकिन चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. पटना जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.मणिभूषण कुमार बनकटवा के पूर्व प्रमुख व गोढ़िया निवासी सीताराम यादव के भतीजा थे.करीब एक वर्ष पूर्व ही मणिभूषण की शादी हुई थी. मौत पर संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता सा लग गया है. शोक व्यक्त करने वालों में नरकटिया के वर्पूतमान विधायक विश्हाल शाह, पूर्व मंत्री डॉ. शमीम अहमद, प्रखण्ड मुखिया संघ अध्यक्ष प्रेम किशोर यादव, शिक्षक नेता प्रमोद कुमार यादव, पूर्व जिला पार्षद रामप्रवेश यादव, भाजपा नेता गणेश यादव, प्रभु नारायण, प्रेमचंद प्रसाद, कांग्रेस नेता अभिजीत सिंह चौहान के अलावे दर्जनों शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel