Motihari: मोतिहारी.जिले के कल्याणपुर के कैथवलिया में निर्माणाधीन विराट रामायण मंदिर के संस्थापक किशोर कुणाल के पुत्र सायन कुणाल ने कहा कि व्यक्ति नहीं रहता है, लेकिन उसकी सोच रहती है. पिताजी के सपनों का यह मंदिर बनेगा. जो उनका सपना था वह मेरा भी ड्रीम है. मंदिर निर्माण के ढांचे में किसी तरह का बदलाव नहीं होगा. पिताजी का प्रयास था कि पहले शिवलिंग की स्थापना हो जाए. पूजा-पाठ शुरू हो. फिर आगे मंदिर का निर्माण कार्य चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की इच्छा है कि कैथवालिया में मंदिर का निर्माण जल्द पूरा हो. इसको लेकर तेज गति से निर्माण चल रहा है. निर्माण कार्य फाउंडेशन के ऊपर चला गया है. निरीक्षण के दौरान कहा कि रामायण मंदिर में शिवलिंग स्थापना के लिए तेजी से काम चल रहा है. तमिलनाडु के महाबलीपुरम में तीन महीने में शिवलिंग का निर्माण पूरा हो जाएगा. उसके अगले एक से दो महीने शिवलिंग को यहां आने में लगेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

