Motihari: बंजरिया. प्रखंड के फुलवार उत्तरी पंचायत के गम्हरिया- नगदाहां गांव के बीच तिलावे नदी का तटबंध बुधवार देर रात पानी के दबाव से टूट गया . तिलावे नदी का दाहिना तटबंध करीब 50 फीट की दूरी में टूटा है. बांध टूट जाने से फुलवार उत्तरी पंचायत के गम्हरिया, फुलवार दक्षिणी पंचायत के सेमरहिया, चित्तहां, फूलवार, वृत गम्हरिया, रोहिनिया, बुढ़वा, कुकुरजरी, सुगौली प्रखंड के श्यामपुर, नकरदेई, पंचभेड़ियवा आदि दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी तेजी से फैल गया. पानी बढ़ने के बाद उक्त सभी गांव के लोग घरों में कैद हो गए हैं. वहीं तटबंध टूटने का सूचना मिलते ही सीओ रोहन रंजन सिंह, राजस्व कर्मचारी निशांत कुमार पासवान, एएसआई वरुण कुमार सहित अन्य ने घटनास्थल पर पहुंच जायजा लिया. और उक्त बांध को मरम्मत के लिए संबंधित विभाग व जिले के वरीय अधिकारियों को सूचना दी. सीओ रोहन रंजन सिंह ने बताया कि तिलावे नदी का तटबंध गम्हरिया – नगदाहां गांव के समीप टूट गया है. जिसके मरम्मत के लिए संबंधित विभाग को सूचना दे दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

