Motihari: बंजरिया. पुलिस ने थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी इरफान हत्याकांड मामले में फरार चल रहे एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार आरोपी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर का अब्दुल बारीक है. थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि बीते 15 जून को मोहम्मदपुर गांव निवासी शेख इरफान के साथ ग्रामीण ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. जिस घटना में वह हो गए था, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना को लेकर मृत युवक की माता नूरजहां खातून ने थाना में आवेदन देकर ग्रामीण 8 लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिस मामले में अब्दुल बारीक फरार चल रहा था. जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

