Motihari: हरसिद्धि . हरसिद्धि–छपवा मुख्य मार्ग के हरसिद्धि थाना के सामने अचानक एक पेड़ गिरने से 14 वर्षीय एक छात्रा तथा 50 वर्षीय टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार घायल छात्रा घोघराहा बेरियाडीह निवासी प्रभु पासवान की पुत्री सलोनी कुमारी तथा उज्जैन लोहिया के टेंपो चालक ध्रुव राम बताया जाता है. ध्रुव राम अपना टेंपू लेकर हरसिद्धि से छपरा के तरफ जा रहे थे. वहीं छात्रा अपने साइकिल से हरसिद्धि बाजार में कपड़ा खरीदने के लिए आ रही थी कि अचानक गांधी उच्च विद्यालय के परिसर में लगी अशोक का पेड़ गिर गया जिससे पेड़ टेंपो पर ही जा गिरी. टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं छात्रा की साइकिल क्षतिग्रस्त हो गई और गंभीर रूप से छात्रा घायल हो गई. स्थानीय ग्रामीणों ने आनन–फानन में टेंपो ड्राइवर को निकाले और छात्रा को भी निकाल कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरसिद्धि ले गए, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया. घटना की सूचना थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा को मिली तो दलबल के साथ घटनास्थल पर आए और टेंपो को निकलवा कर थाना ले आए. दोनों को बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी भेजा गया. ग्रामीणों के सहयोग से यातायात बाधित न हो इसको लेकर तुरंत पेड़ को रास्ते से हटाया गया. घटना की सूचना मिलते ही दोनों घायल के परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरसिद्धि पहुंचे और वहां से दोनों को इलाज के लिए मोतिहारी लेकर चले गए. घटना की सूचना पर अगल-बगल के सैकड़ों लोग की भीड़ जमा हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

