Motihari: बंजरिया. थाना क्षेत्र के चैलाहां पकड़िया गांव के समीप गुरूवार को बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान एक किशोरी डूब गई, जिसका घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृत किशोरी का पहचान थाना क्षेत्र के चैलाहां पकड़िया गांव निवासी मदन भगत के 14 वर्षीय पुत्री रबीता कुमारी के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार उक्त बच्ची गांव स्थित पोखरा के समीप ग्रामीण बच्चों के स्नान कर रही थी, इसी दौरान वह गहरे पानी में चली गई. जहां डूबने से उसकी मौत हो गई. घटना के बाद मृत किशोरी की पिता, माता सहित अन्य परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में अग्रतर कार्रवाई की जाएगी. सीओ रोहन रंजन सिंह ने कहा कि जांच के बाद परिजनों को सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

