Motihari: केसरिया. थाना क्षेत्र के मठिया गांव में शनिवार की दोपहर स्नान करने के दौरान नदी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मठिया वार्ड संख्या 10 निवासी बीरा मियां का 15 वर्षीय पुत्र मो. शोएल के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, शोएल अपने दोस्तों के साथ सोमौती नदी के मठिया घाट पर स्नान कर रहा था. इस दौरान वह अचानक गहरे पानी में चला गया. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों व दोस्तों ने उसे बाहर निकाला और आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था और हाल ही में मैट्रिक की परीक्षा पास की थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

