Motihari : मोतिहारी. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मुज़फ्फरपुर के तत्वावधान में टीडीसी थर्ड पार्ट -3 की परीक्षा गुरुवार को शुरू हुई.परीक्षा दो पालियाे संचालित हुई. प्रथम दिन प्रथम पाली में ग्रुप-ए, ऑनर्स विषय के अंतर्गत भौतिकी, गृह विज्ञान, अर्थशास्त्र, हिंदी, भूगोल और संगीत विषय की परीक्षा हुई और दूसरी पाली में ग्रुप-बी, ऑनर्स विषय के अंतर्गत मनोविज्ञान, जूलॉजी, इंग्लिश, समाजशास्त्र और दर्शनशास्त्र के विषयों की परीक्षा हुई. शहर के पांच केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में कुल 10830 परीक्षार्थी शामिल हुए.प्रथम पाली की परीक्षा में 5954 तथा द्वितीय पाली की परीक्षा में 4876 परीक्षार्थी शामिल हुए. एमएस कॉलेज परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में 1584 परीक्षार्थियों ने और दूसरी पाली में 1312 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी .वहीं यह जानकारी मुंशी सिंह महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मशहूर अहमद के हवाले से महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. गौरव भारती ने दी .वहीं पीयूपी कॉलेज के केन्द्राधीक्षक डा.कर्मात्मा पाण्डेय ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा में 1384 तथा द्वितीय पाली की परीक्षा में 591 परीक्षार्थी शामिल हुए.एसएनएस कॉलेज से मिली जानाकरी के अनुसार प्रथम पाली की परीक्षा मे 1144 तथा द्वितीय पाली की परीक्षा में 1138 परीक्षार्थी शामिल हुए.डा.एसकेएस महिला कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर प्रथम पाली में 486 तथा द्वितीय पाली में 617 परीक्षार्थी शामिल हुए.प्राचार्य प्रो.नलिन विलोचन ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई है.वहीं एलएएनडी कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर प्रथम पाली की परीक्षा में 1356 व द्वितीय पाली की परीक्षा में 1218 परीक्षार्थी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

