29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्युत अवर प्रमंडल में 4 करोड़ 20 लाख बिजली बिल वसूली का लक्ष्य

बिजली चोरी करने वाले के विरुद्ध विभाग के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

मधुबन. बिजली चोरी करने वाले के विरुद्ध विभाग के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. गुरूवार को विशुनपुर तारा गांव में अभियान चलाया गया. विद्युत अवर प्रमंडल मधुबन को विभाग के द्वारा 31 मार्च तक हर महीने 4 करोड़ 20 लाख रूपये का टारगेट सौंपा गया है. लक्ष्य के विरुद्ध विभाग के औसतन मधुबन में 1.5 करोड़ बिजली विल की वसूली की जा रही है, जबकि तेतरिया व फेनहारा को औसतन हर महीने 2 करोड़ 20 लाख का टारगेट है. वहीं चकिया डिविजन को 21 करोड़ का टारगेट दिया गया है. जेई संजय कुमार ने बताया कि स्मार्ट मीटर को बाईपास करके बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध सख्ती से अभियान चलाया जा रहा है. मीटर बाईपास करके विजली उपयोग करने वाले का कनेक्शन काटने का काम सर्वप्रथम किया जा रहा है, फिर जुर्माना करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है. जेई ने बताया कि जिस उपभोक्ता के पास 2000 हजार से अधिक का बकाया है, उसका कनेक्शन काटा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें