Motihari: तुरकौलिया. बेलवाराय पंचायत के वार्ड 13 में करीब छह माह से नलजल बंद है. जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने नलजल टंकी के पास खड़ा होकर विरोध प्रदर्शन किया. वार्ड वासी रामबली गिरी, डॉ संत गिरी, बिक्रमा गिरी, सुगंती देवी, आशा देवी, बिगन कुअर, आरती देवी, राजेन्द्र राम, सबिता देवी, दरोगा राम, गीता देवी, पुनदेव राम, बबिता देवी, हजारी राम, राजेश राम, जयलाल राम आदि ने बताया है कि उनके वार्ड में नलजल योजना ठप पड़ा हुआ है. जिससे उनको शुद्ध जल पीने को नही मिल रहा है. मजबूरन आयरन युक्त पानी पीने को मजबूर है. आयरन वाला पानी पीने से स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है. पीएचडी के अधिकारियों की शिथिलता से सरकार के इस योजना से हम लोग वंचित रह रहे हैं. जिसके वजह से आज विरोध प्रदर्शन किया गया है. जल्द से जल्द चालू नही हुआ तो प्रखंड में जाकर धरना प्रदर्शन किया जायेगा. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि करीब करीब आधादर्जन वार्डों में यही हाल है. पीएचडी के जेई रवि कुमार ने बताया कि बेलवाराय पंचायत के वार्ड नं 13 में नलजल खराब होने की सूचना मिली है. जल्द ही उसे ठीक कर दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

