Motihari: अरेराज . प्रखंड के सीआरसी झखरा में मशाल खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को किया गया.प्रतियोगिता में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय झखरा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भेलानारी ,उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुड़ा व उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुजायतपुर के चयनित प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में एथलेटिक्स का आयोजन किया गया जिसमें 60 मीटर 100 मीटर 600 मीटर तथा 800 मीटर दौड़ में अंडर 14 एवं अंडर 16 आयु के बालक बालिकाओं ने भाग लिया. संकुल खेल प्रभारी संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि विभागीय निदेशानुसार प्रखंड के सभी सीआरसी में संकुल स्तरीय मशाल खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जो 24 मई तक चलेगा. मौके पर संकुल खेल प्रभारी संतोष कुमार तिवारी शारीरिक शिक्षक संजय कुमार मंडल रमाशंकर पंडित बसंत मणि मुन्ना कुमार जायसवाल संकुल समन्वयक वीणा देवी बच्ची कुमारी शारदा कुमारी प्रभात कुमार अभिषेक कुमार पाण्डेय सुचिता कुमारी पूजा कुमारी मदन मोहन नाथ तिवारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है