मोतिहारी. पुलिस लाइन में मंगलवार को आयोजित परेड में एसपी ने रंगरूटों के साथ दौड़ लगा उनकी फिटनेस परखी. उन्होंने पुलिस अधिकारियों व रंगरूओं को उत्तम स्वास्थ्य के टिप्स दिये.लाइन स्थित परेड ग्राउंड पर होने वाली साप्ताहिक परेड में एसपी स्वर्ण प्रभात ने परेड की सलामी भी ली. इस दौरान परेड का निरीक्षण किया. जवानों ने परेड की विभिन्न कवायद की. उन्होंंने परेड कें दौरान पुलिस बल की ड्रिल,टर्न आउट, मार्च पास्ट तथा शारीरिक दक्षता का सूक्ष्म निरीक्षण किया. उन्होंने परेड में शामिल अधिकारियों व जवानों को बेहतर अनुशासन के साथ उच्च कार्य समर्पण, शारीरिक मजबूती तथासमय पालन को लेकर आवश्यक मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश दिया. मौके पर साइबर डीएसपी अभिनव पराशर सहित अन्य पदाधिकारी भी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

