Motihari: रक्सौल. भारत-नेपाल सीमा पर स्थित भेलाही थाना के थानाध्यक्ष मो. शाहरूख को निलंबित करते हुए पुलिस लाइन वापस बुला लिया गया है. सीमावर्ती थाना के थानाध्यक्ष रहते हुए शराब तस्करों के साथ मेलजोल रखने के साथ-साथ अवैध वसुली का आरोप लगने के बाद पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के द्वारा इसकी जांच करायी गयी थी. प्रशिक्षु डीएसपी शिप्रा राजपूत के नेतृत्व में हुई जांच के दौरान थानाध्यक्ष मो. शाहरूख पर लगे आरोप सही पाये गये और इसके बाद पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात के द्वारा सोमवार को मो. शाहरूख को निलंबित कर दिया गया. बता दें कि भेलाही थाना में पदस्थापना के बाद से ही थानाध्यक्ष पर कई तरह के आरोप लग रहे थे. ऐसे में शिकायत और जांच के बाद की गयी कार्रवाई की चर्चा चारों ओर है और पुलिस के द्वारा की गयी इस कार्रवाई के बाद लोगों को पुलिस व्यवस्था के प्रति विश्वास बढ़ा है. लोग एसपी श्री प्रभात के इस कार्रवाई की सराहना कर रहे है और लोगों का कहना है कि एसपी श्री प्रभात के कार्यकाल में अपराध करने वाले अपराधी से लेकर गलती करने वाले पुलिस पदाधिकारी पर भी कार्रवाई हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

