Motihari: मोतिहारी. बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात एवं सदर डीएसपी वन ने जिले में स्थापित एसएसटी चेकपोस्ट का बुधवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षा बलों की उपस्थिति की जांच करते हुए संपूर्ण व्यवस्थाओं की समीक्षा की. साथ ही आदर्श आचार संहिता को कड़ाई से अनुपालन तथा वाहन जांच को पूरी सतर्कता, पारदर्शिता एवं दृढ़ता के साथ संचालित करने का निर्देश दिया. गौरतलब हो कि अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने को ले जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एसएसटी चेकपोस्ट स्थापित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

