Motihari: हरसिद्धि : पूर्वी चम्पारण के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने मंगलवार को हरसिद्धि थाने का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पुराने कांडों की समीक्षा किया. उन्होंने सभी पदाधिकारी से कहा कि पुराने केसों को आप सभी चार्जशीट भेजकर जल्द उसको निपटारा करें. साथ ही, कांड में अग्रतर कार्रवाई हेतु तात्पर्य रहे. उन्होंने लंबित कांडों का अवलोकन किया और सभी पदाधिकारी को लंबित कांडों का निपटारा करने का आदेश दिया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात ने कांडों की समीक्षा किया. सभी पुलिस अधिकारी के साथ बैठक कर कई आदेश दिए. उन्होंने यह भी बताया कि आगंतुक पंजी में जितने भी लोग हरसिद्धि थाने के अंदर आ रहे हैं. उनका नाम, पता दर्ज होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. मौके पर डीएसपी रंजन कुमार सिंह, इंस्पेक्टर पूर्णकाम सामर्थ, थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा सहित थाने के सभी पदाधिकारी सहित चौकीदार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है