13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुगौली में दामाद की पीट-पीटकर हत्या

सुगांव में सोमवार की रात्रि 30 साल के एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. हत्या का आरोप ससुराल वालों पर है.

सुगौली. थाना क्षेत्र के सुगांव में सोमवार की रात्रि 30 साल के एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. हत्या का आरोप ससुराल वालों पर है. युवक की हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के दक्षिणी सुगांव पंचायत के वार्ड दो सुगांव निवासी रुदल साह के पुत्र गोपाल साह के रूप में हुई है. मामले में मृतक के भाई इंद्रजीत साह ने बताया है कि मृतक की सास छोटी देवी, साला बलिराम साह व बैद्यनाथ साह सहित अन्य लोगों ने मारपीट कर हत्या कर दी है. वहीं मृतक की भाभी ने बताया कि दो-तीन वर्ष पूर्व अपना जमीन बेचकर ससुराल के समीप अपना घर बनाया था. मृतक का ससुराल भी दक्षिणी सुगांव पंचायत के वार्ड पांच में है. बताया कि ससुराल वाले मृतक के साथ आए दिन मारपीट करते थे. बताया कि मृतक की मारपीट कर हत्या कर देने के बाद शव को घर में रखा गया था जिसकी सूचना पड़ोसियों ने दी. सूचना पर परिजन पहुंचे तो घर के फर्श पर शव पड़ा हुआ था और ससुराल वाले फरार थे. बताया गया है कि मृतक का संबंध उसके ससुराल वालों के साथ अच्छा नही था. इधर मृतक की पत्नी सुनीता देवी ने बताया है की रात्रि में उसके साथ मारपीट कर गोपाल गुस्से में आकर आत्महत्या कर ली है. सुनीता ने बताया कि उसके दो पुत्र और एक पुत्री है. इधर मामले में ग्रामीणों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. बहरहाल मामला हत्या का है या आत्महत्या का यह अब पुलिस जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा. इस बाबत थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के भाई के दिए आवेदन पर प्राथमिक दर्ज कर ली गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें