मोतिहारी. होली के त्योहार को ले अब चंद दिन शेष रह गये है. इसको ले लोगों ने खरीदारी शुरू कर दी है. बाजार सजने लगी है. बाजारों में विभिन्न किस्म के पिचकारियां उपलब्ध है. इसके अतिरिक्त विभिन्न क्लर में अबीर-गुलाल भी उपलब्ध है. यह स्थिति शहर के मीना बाजार, बलुआ बाजार, ज्ञानबाबू चौक, जानपुल चौक, छतौनी बाजार, हेनरी बाजार, स्टेशन रोड सहित अन्य जगहों पर देखने को मिल रहा है. इन बाजाराें में आर्टिफिशियल हेयर, मास्क और अर्बल उत्पादों की भरमार है. इसके साथ ही नये ट्रेड के सामग्रियां भी दिखने को मिल रही है.
बच्चों को आकर्षित कर रही नये तरह की पिचकारियां
बाजार में व्यवसायियों ने इस बार बच्चों को आकर्षित करने के लिए नये तरह के पिचकारियाें को उतारा है, जिसमें त्रिशुल के आकार पिचकारी, बीन, एयर प्रेसर, टैंक, पाइप, मोटू-पतलू और पिचकू बैलून को उतारा है. स्टेशन रोड पिचकारी विक्रेता भोला शंकर, बड़ी मस्जिद के समीप पिचकारी विक्रेता विशाल कुमार ने बताया कि सबसे अधिक जेनरल पिचकारी एवं पिचकू बैलून का डिमांड हो रहा है. यह सभी उत्पाद दिल्ली, मुम्बई तथा यूपी से मांगये गये है.
आर्टिफिशियल बाल-दाढ़ी का है बाजार गर्म
शहर के बाजारों में बिक रहे आटिफिशियल बाल एवं दाढ़ी की कीमत दो सौ रुपये से लेकर 350 रुपये तक की बिक रही है. इसके अतिरिक्त 20-30 रुपया में मास् बिक रहा है. आर्टिफिशियल हेयर विग का युवा वर्ग अधिक डिमांड कर रहे है.
महिलाएं ऑनलाइन भी खरीदारी कर रही है
शहर में धूलकण और भीड़ को देखते हुए महिलाएं विभिन्न प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन होली के उत्पादों के लिए बुकिंग करा रही है. हालांकि पारंपरिक बाजारों में खरीदारी का अलग ही मजा होता है. इसलिए दुकानों पर भीड़ देखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है