मोतिहारी. छात्रों के प्रत्येक समस्याओं के निदान हेतु स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया हमेशा संघर्ष करने को तैयार रहेगा. उक्त बातें स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा चांदमारी स्थित जिला कार्यालय में आयोजित कन्वेंशन को संबोधित करते हुए स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के राज्य सचिव देवदत्त वर्मा ने कहीं. श्री वर्मा ने नई शिक्षा नीति एवं शिक्षा के बाजारीकरण पर प्रहार करते हुए कहा कि इसके लिए हमारी लड़ाई निरंतर जारी है और जारी रहेगी. कन्वेंशन का उद्घाटन संगठन के पूर्व जिला अध्यक्ष शक्ति नाथ तिवारी ने की. तत्पश्चात 11 सदस्यीय संगाठनिक कमिटी का गठन किया गया, जिसके के संयोजक सत्येंद्र कुमार, सहसंयोजक सोनू संगम यादव, मधुसूदन, आर्यदीप कुमार, मुन्ना कुमार, संगम यादव, हिमांशु यादव, शशि भूषण, सुधीर कुमार एवं सूरज कुमार सदस्य निर्वाचित किए गए. मौके पर संगठन के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मिश्रा आदि मौजूद थे. अंत में गगन भेदी नारों के साथ कन्वेंशन संपन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

