केसरिया. स्थानीय अंचल कार्यालय में शनिवार को सीओ पूनम मिश्रा की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें जमीन संबंधी विभिन्न मामलों को लेकर सात लोग पहुंचे. सबसे प्रमुख मामला डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के जलवा टोला हूसेनी निवासी मोहम्मद फिरोज आलम बनाम अब्दुल हनान के बीच जमीनी विवाद का रहा. दोनों पक्षों को भूमि से संबंधित आवश्यक कागजात उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. अन्य मामलों में नोटिस के आधार पर संबंधित लोगों को बुलाया गया था. मामलों की सुनवाई के क्रम में सीओ ने स्पष्ट किया कि अब थाना परिसर के बजाय प्रत्येक शनिवार को अंचल कार्यालय में ही जनता दरबार आयोजित किया जाएगा, जहां जमीनी विवादों का समाधान किया जाएगा. जनता दरबार के दौरान राजस्व अधिकारी विजय कुमार, अंचल कर्मी श्री भगवान, विश्वजीत कुमार के साथ बिजधरी, डुमरियाघाट और केसरिया थाना प्रतिनिधि उपस्थित थे। जनता दरबार शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

