Motihari:
मोतिहारी.
आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है. इसी क्रम में सभी महिला सीआरपी बटालियन का स्वागत मोतिहारी एसी क्षेत्र के मंगल सेमिनरी इंटर कॉलेज में किया गया. कार्यक्रम में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मियों ने बटालियन की महिला जवानों का गर्मजोशी से अभिनंदन किया. निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर प्रीति सिंह ने बताया कि इन महिला जवानों की तैनाती जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों पर की जाएगी ताकि मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और सुदृढ़ रहे. उन्होंने कहा कि महिला बलों की मौजूदगी से महिला मतदाताओं को न केवल सुरक्षा का भरोसा मिलेगा, बल्कि मतदान केंद्रों पर शांति और अनुशासन भी सुनिश्चित होगा. कार्यक्रम के दौरान शामिल कर्मियों ने बताया कि महिला सीआरपी बटालियन पूरी तत्परता के साथ चुनाव कार्य में जुटेगी. प्रशासन ने इनके ठहराव और आवश्यक सुविधाओं की पूरी व्यवस्था की है. अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि इन महिला जवानों की तैनाती से जिले में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने में बड़ी मदद मिलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

