चकिया.थाना क्षेत्र के हाताहरपुर वार्ड नंबर चौदह में बुधवार की शाम हुए दोहरे हत्याकांड के पीछे की वजह शादीशुदा महिला के साथ संबंध होना बताया जा रहा है. मृतक श्री भगवान साह की पहली पत्नी की मौत करीब तीन वर्ष पहले बीमारी से हो गयी थी, जिसके बाद उसका संबंध कोदरिया, फेनहारा निवासी रेणू देवी से हो गया. छह माह पूर्व श्री भगवान रेणू से शादी कर अपने घर ले आया. इस बात से श्री भगवान की पहली पत्नी के पुत्र व पुत्री नाराज थे. दोनों ने श्रीभगवान पर सारी संपत्ति उनके नाम कर देने का दबाव बनाया. उन्हें आशंका थी कि श्रीभगवान कहीं सारी संपत्ति उनकी सौतेली मां के नाम न कर दे. इस बात को लेकर घर में काफी लड़ाई-झगड़ा भी हुआ था. बताया जाता है कि मृतका रेणु शादीशुदा थी और उसके बच्चे भी हैं. आसपास के लोगों ने बताया कि मृतका रेणु देवी अपने पहले पति और परिवार के साथ भी संपर्क में थी. उसका वहां आना-जाना भी था. बताते चलें कि हत्या कर आरोपी पुत्र अभिषेक उसे केसरिया रोड स्थित निजी अस्पताल भी ले गया, जहां उसने लोगों से अज्ञात वाहन द्वारा ठोकर मारने की बात कही थी. घटना के बाद से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.
श्री भगवान पर भी है पिता की हत्या का आरोप
मृतक श्री भगवान पर भी छोटे भाई के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या करने का आरोप है. आठ वर्ष पूर्व हुई पिता बलि साह की हत्या के मामले में वह जेल भी जा चुका है. ग्रामीणों ने बताया कि बलि साह की हत्या भी तेज हथियार से उसके घर के पास कर दी गयी थी, जिसमें श्री भगवान व उसके छोटे भाई का नाम सामने आया था. इस मामले में श्री भगवान को जेल भी जाना पड़ा था. श्री भगवान बलि साह के पांच पुत्रों में दूसरे नंबर पर था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है