Motihari: मोतिहारी. सदर प्रखंड स्थित राज्य खाद्य निगम के गोदाम का निरीक्षण 6 अगस्त को सदर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा किया गया था. निरीक्षण के दौरान गोदाम की साफ-सफाई की व्यवस्था बेहद खराब पाई गई. इसके साथ ही कई पीडीएस डीलरों ने शिकायत की कि उन्हें जो अनाज दिया जाता है, उसकी तौल में गड़बड़ी होती है और संबंधित पंजी भी सही ढंग से संधारित नहीं किया जा रहा है. इन गड़बड़ियों को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मोतिहारी ने सहायक गोदाम प्रबंधक से जवाब-तलबी करते हुए 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है. उन्होंने कार्य में लापरवाही और शिथिलता को लेकर असंतोष भी जताया है. प्रशासन ने संकेत दिया है कि यदि स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया गया, तो आगे की कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

