Motihari: मोतिहारी.जिला प्रशासन के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर प्रस्तुत होने वाले राष्ट्रगान तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों की स्क्रीनिंग सोमवार को शहर के महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में सम्पन्न हुई. डीइओ राजन कुमार गिरि कुमार की उपस्थिति के बीच चयन समिति के निर्णायक मंडल सदस्यों ने सभी विधाओं के प्रतिभागियों का चयन किया. स्क्रीनिंग में जिले के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रदर्शन कर अपनी कला- प्रतिभा से रुबरु कराया. प्रतिभागियों ने राष्ट्रगान की कई बेहतर प्रस्तुतियां दीं. वहीं बिहार गान, गणेश वंदना, स्वच्छता तथा देशभक्ति पर आधारित भाव नृत्य प्रस्तुत किए. छात्र- छात्राओं ने पारंपरिक लोकगीत कजरी, डांड़िया, झिझिया आदि पर आकर्षक व मनोहारी समूह नृत्य की प्रस्तुत किए.निर्णायक मंडल सदस्यो में मुंशी सिंह काॅलेज के पूर्व प्राचार्य डाॅ. अरुण कुमार, संजय पाण्डेय, शैलेंद्र कुमार सिन्हा एवं अभय अनंत शामिल थे. संचालन आदित्य मानस ने किया.मौके पर डीपीओ समग्र शिक्षा प्रह्लाद प्रसाद गुप्ता, डीपीओ माध्यमिक नित्यम गौरव, विद्यालय शिक्षा समिति एण्ड मीड़िया संभाग प्रभारी मोहम्मद शकील अहमद कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

