पीपराकोठी . विकसित कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र, की दोनों टीमों ने किया कार्यक्रम का सफल आयोजन ””विकसीत कृषि संकल्प अभियान”” के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र, पीपराकोठी की टीम 1 एवं टीम 2 ने मोतिहारी एवं तेतरिया प्रखंड के रुलही, घोढ़वा, बढवा, बहुआरा गोपी सिंह, नरहा पानापुर, सेमरा के कुल छः गावों में संयुक्त रूप से विभिन्न स्थानों पर किसानों के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अभियान का उद्देश्य किसानों को नवीन कृषि तकनीकों, प्राकृतिक खेती, जल संरक्षण,और आत्मनिर्भर कृषि मॉडल के प्रति जागरूक करना है. कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने किसानों को मृदा स्वास्थ्य परीक्षण, उन्नत बीज चयन, जैविक खेती और सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि संबंधी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. किसानों को स्मार्ट कृषि उपकरणों के उपयोग और मौसम आधारित कृषि निर्णयों की महत्ता भी समझाई गई. कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डा अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि यह अभियान भारत सरकार की विकसीत भारत 2047 की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसमें किसानों की आय को दोगुना करने और सतत कृषि विकास को बढ़ावा देने की प्राथमिकता है. कई किसानों ने इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से उन्हें आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाने की प्रेरणा मिलती है और वे अपने क्षेत्र में नवाचार कर सकते हैं. इस कार्यक्रम में सैकड़ो किसानो, स्थानीय जनप्रतिनिधि, और ग्रामीण उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है