मोतिहारी. चुनाव प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहना 121 शिक्षक-शिक्षिकाओं व अन्य कर्मियों को महंगा पड़ा है.जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल ने 25 सितंबर को प्रशिक्षण से अनुपस्थित 121 शिक्षकों से जवाब-तलब करते हुए वेतन स्थगित कर दिया है.डीएम ने 24 घंटे के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया है.डीएम ने कहा है कि इन कर्मियों के द्वारा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरती गई है.यह कार्रवाई निर्वाचन कार्य में उदंडता,कर्तव्य विमुखता ,अनुशासनहीनता ,स्वेच्छाचारिता एवं लापरवाही के आरोप में की गई है.बताते चले कि 25 सितंबर को डायट छतौनी,सीएस डीएवी पब्लिक स्कूल,राजकिय पॉलटेक्निक काॅलेज प्रशिक्षण केन्द्र पर विधान सभा आम निर्वाचन 2025 से संंबंधित प्रशिक्षण के प्रथम व द्वितीय पाली में अनुपस्थित पाए गए थे.प्रथम पाली से 46 अनुपस्थित पाए गए जबकि शेष द्वितीय पाली से अनुपस्थित पाए गए है.डीएम की इस कार्रवाई से शिक्षकों व अन्य कर्मियों में हडकंप है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

