9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजगीर की तरह बड़े लेबल पर होगा केसरिया महोत्सव

सरकार की यह कोशिश रहेगी कि केसरिया की आधारभूत संरचना और पर्यटन को और बढ़ावा मिले.

-केसरिया को पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा देने को सरकार गंभीर -तीन दिवसीय केसरिया महोत्सव का मंत्री ने किया उद्घाटन केसरिया. राजगीर के तर्ज पर केसरिया महोत्सव को बड़े पैमाने पर कराने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है. सरकार की यह कोशिश रहेगी कि केसरिया की आधारभूत संरचना और पर्यटन को और बढ़ावा मिले.उक्त बातें बिहार के शिक्षा मंत्री सह प्रभारी मंत्री सुनील कुमार ने गुरुवार को कला संस्कृति एवं युवा विभाग, पर्यटन विभाग, शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय केसरिया महोत्सव के उद्घाटन के बाद कही. कहा कि मुख्यमंत्री ने अपनी यात्रा के दौरान जिले के विकास के लिए जो घोषणाएं की है उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा. कहा कि केसरिया महोत्सव को वर्ष 2007 में मुख्यमंत्री ने राजकीय महोत्सव का दर्जा दिया.अब प्रयास किया जा रहा है कि इस महोत्सव का आयोजन राजगीर महोत्सव की तरह और ऊंचे स्तर पर किया जाय. कहा कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के सहयोग से बौद्ध स्तूप का विकास तेजी से किया जा रहा है.केसरिया बौद्ध स्तूप का विकास का मुद्दा विधायक शालिनी मिश्रा के पिता तत्कालीन सांसद कमला मिश्र मधूकर ने लोक सभा में उठाया था.इस अवसर पर बेतिया के सांसद डॉ. संजय जायसवाल, विधान पार्षद प्रो वीरेंद्र नारायण यादव, डीएम सौरभ जोरवाल, विधायक शालिनी मिश्रा, शशिभूषण सिंह , मनोज यादव,विधायक मीना कामत, पूर्व सांसद मीना सिंह आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किये. विधायक शालिनी मिश्रा ने महोत्सव आयोजन के लिए प्रशासन का आभार जताया. इस दौरान केसरिया महोत्सव पर स्मारिका का विमोचन किया गया. मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष मंजु देवी, मोतिहारी मेयर प्रति गुप्ता, जिला परिषद अध्यक्ष ममता राय, प्रखंड प्रमुख आलिया प्रवीण, नगर पंचायत मुख्य पार्षद किरण देवी, महात्मा बुद्ध सेवा संस्थान के अध्यक्ष सीताराम यादव, पूर्व मुखिया राजकुमार प्रसाद,समेत कई लोग उपस्थित थे. बेतिया सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि एनडीए की सरकार ने केसरिया पर विशेष ध्यान दिया है. अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार ने हाजीपुर-सुगौली रेललाइन की सौगात दी. वर्ष 2026 तक इस रेललाइन पर परिचालन शुरू हो जाएगा. केसरिया के लोग 2026 में इस रेलमार्ग से सफर कर सकेंगे. कहा कि बेतिया-पटना एक्सप्रेस-वे के लिए सम्पूर्ण राशि आवंटित कर दी गई है. यह एक्सप्रेस-वे बन जाने से पटना जाने में कम समय लगेगा .भारतीय पुरातत्व विभाग सर्वेक्षण बौद्ध स्तूप के विकास के लिए तेजी से कार्य कर रहा है. हमलोग इस स्तूप को बौद्ध सर्किट से जोड़ने के लिए प्रयासरत हैं. उक्त बातें जिले के प्रभारी मंत्री सह सूबे के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने महोत्सव के उद्घाटन से पहले कैफेटेरिया परिसर आयोजित प्रेस को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जारी बजट में महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया गया है. सबका साथ सबका विकास इस बजट में समाहित है. आधारभूत संरचना मजबूत करने पर भी बल दिया गया है ताकि देश की प्रगति और तेजी से हो सके. विकास का फायदा समाज के हर वर्ग को मिले. कहा कि इस बजट को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सराहना की है. बिहार पर केंद्र सरकार की विशेष निगरानी है. इस बजट के माध्यम से हीं बिहार को मखाना बोर्ड मिला है. जिससे मखाना की खेती करने वाले किसानों को काफी लाभ मिलेगा. कोशी क्षेत्र के किसानों के लिए भी विशेष ध्यान रखा गया है. हर क्षेत्र में विकास की गति बढ़ी है. मुख्यमंत्री यात्रा के दौरान जिले को कई योजनाए दी है. मौके पर बेतिया सांसद संजय जायसवाल, पूर्व सांसद मीना सिंह, विधायक शालिनी मिश्रा, विधान पार्षद प्रो वीरेंद्र नारायण यादव, विधायक मीना कामत सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel