Motihari: गोविंदगंज.जनेरवा गांव में बुधवार की सुबह घर में विषैला सांप निकलने की खबर लगते ही गांव में हड़कंप मच गया. घर के परिजन अपनी सुरक्षा को ले घर से बाहर निकल गए.अरेराज नगर पंचायत के वार्ड न सात के आत्मजीत कुमार के घर में विषैला सांप निकलने की खबर गांव में जंगल में आग की तरह फैल गई. जिसको देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.आनन फानन में इसकी सूचना पर वन क्षेत्र पदाधिकारी प्रियंका श्याम की नेतृत्व में पहुंची टीम ने काफी मशक्कत से सांप का रेस्क्यू किया. जिसके उपरांत घरवाले व ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.पदाधिकारी ने बताया कि रसल वाइपर सांप बहुत ही जहरीला सांप है.पकड़ा गया सांप पूरी तरह स्वस्थ था.पकड़े गए सांप को उसके प्राकृतिक आवास पर छोड़ दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

