अरेराज. नगर पंचायत के वार्ड 07 जनेरवा में पत्नी का इलाज कराने गए होमगगर्ड जवान के घर का ताला काटकर 25 लाख की आभूषण की चोरी .घटना रविवार रात्रि की बतायी जा रही है. मुम्बई से होम गार्ड जवान प्रमोद तिवारी के सूचना पर डीएसपी रवि कुमार ,थाना अध्यक्ष प्रत्याशा कुमारी व इंस्पेक्टर अजय कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर सोमवार को पहुंचे .पुलिस द्वारा डॉग स्कॉट टीम को बुलाया गया .होम गार्ड जवान प्रमोद तिवारी ने बताया कि 18 दिसम्बर को पत्नी की हार्ट की बीमारी का इलाज कराने के लिए मुम्बई आया था. वहीं पिछले वर्ष बैंक पीओ पुत्र की शादी की थी. पत्नी के साथ साथ पतोह भी मुम्बई आ गयी थी. सोमवार अहले सुबह ग्रामीण द्वारा सूचना मिला कि आपके घर का ताला टूटा हुआ है .जिसकी सूचना थाना पुलिस को दी गयी. पुलिस के पहुंचने पर पता लगा कि मेन गेट सहित तीन ताला तोड़कर चोरों द्वारा पतोह के घर का गोदरेज तोड़कर शादी का 20 से 25 लाख का आभूषण चोरी कर ली गयी है. सूचना मिलते ही सीआईएसएफ पुत्र घर के लिए रवाना हो गया है. वहीं पुलिस चोरों को चिन्हित करने के लिए आसपास सीसीटीवी खंगालने में जुटी है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

