-एक देशी कट्टा, कारतूस व दस हजार रुपया बरामद -फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी को ले छापेमारी सिकरहना. कुंडवाचैनपुर थाना अंतर्गत महंगुआ गाछी से रंगदारी वसूलने में आर्म्स के साथ धराये रौशन को पुलिस ने रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मामले में गिरफ्तार रौशन कुमार अमवा टोला का रहने वाला हैं. उसके पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, एक कारतूस एवं रंगदारी में वसूली गये दस हजार रुपये बरामद किया है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि ढाका थाना क्षेत्र के बड़हरवा लखनसेन गांव निवासी रामाशंकर कुमार से रंगदारी वसूली गई थी. बाइक से आ रहे रामाशंकर से रौशन ने पहले लिफ्ट मांग कर बाइक पर सवार हो गया. उसके बाद बहाने से महंगुआ गाछी की तरफ ले गया] जहां रौशन ने फोन कर अपने 4-5 साथियों को बुला लिया. सबों ने कट्टा दिखाकर रामाशंकर को जान मारने की धमकी देकर रंगदारी मांगनी शुरू कर दी. रामाशंकर के पास कैश नहीं रहने पर आरोपियों ने फोन पे के माध्यम से दूसरे के मोबाइल पर दस हजार रुपये ट्रांसफर कराया उसके बाद रामाशंकर को छोड़ा गया. वहां से निकलने के बाद रामाशंकर ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने महंगुआ गाछी से आर्म्स व कारतूस के साथ रौशन को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन रंगदारी मांगने में शामिल चार-पांच अभियुक्त भाग निकले. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

