Motihari: केसरिया. 25 हजार का ईनामी कुख्यात अपराधी अखिलेश राम उर्फ मास्टर उर्फ सर जी को केसरिया पुलिस ने धर दबोचा है. उसकी गिरफ्तारी शनिवार को गोंछी कुशहर मार्ग के कर्बला के समीप से की गई है. वह मुजफ्फरपुर जिला के देवरिया थाना क्षेत्र के धरफरी का रहने वाला है. उसके पास से करीब एक किलोग्राम चरस, चोरी की एक बाइक व एक चाकू बरामद किया गया है.जब्त चरस का बजार मूल्य करीब तीस लाख रुपए बताया जाता है. पुलिस निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि अंतरजिला गिरोह के कुख्यात अपराधी अखिलेश थाना क्षेत्र में देखा गया है. जिसके बाद एक टीम का गठन करते हुए त्वरित कार्रवाई की गयी, जहां कर्बला के पास से उसे गिरफ्तार किया गया. उस पर केसरिया, चकिया, संग्रामपुर, मलाही, शिकारगंज, हरसिद्धि सहित अन्य थानों में आर्म्स एक्ट, डकैती, लूट आदि मामलों में करीब एक दर्जन से अधिक मामला दर्ज है. जिसको पुलिस तलाश कर रही थी. पुलिस निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है. जिसके बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष उदय कुमार के अलावा एसआई ओम पाल, पीएसआई मनीष कुमार मंडल, एसआई बादशाह चौहान सहित अन्य शामिल थे.उल्लेखनीय है कि 11 मई को केसरिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार दो अपराधी भास्कर सहनी व अनुराग राउत का भी तार अखिलेश राम उर्फ मास्टर उर्फ सर जी गिरोह से जुड़ा था. यह गिरोह बॉर्डर इलाकों सहित अन्य जगहों पर लूट सहित अन्य घटना को अंजाम देता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है