मोतिहारी.महिला एवं बाल विकास निगम के तहत संचालित योजनाओं और लंबित कार्यों के निष्पादन की स्थिति का गहन निरीक्षण करने के लिए पटना से एसपीएम अरुण चौधरी ने आज पूर्वी चंपारण के आईसीडीएस कार्यालय का दौरा किया.इस दौरान उन्होंने महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का बारीकी से अवलोकन किया और संचालिकाओं के कार्यों की समीक्षा की. आईसीडीएस डीपीओ विनीता कुमारी ने बताया कि एसपीएम की विशेष जांच टीम का गठन किया गया था, जो बारी-बारी से प्रत्येक संचालिका के कार्य की समीक्षा कर रही है. इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य योजनाओं के सुचारु संचालन और किसी भी प्रकार की अनियमितता या विलंब की पहचान करना था. एसपीएम अरुण चौधरी ने सभी योजनाओं की स्थिति की जांच की, जिनमें आंगनबाड़ी सेवाएं, किचन कार्यक्रम, बाल कल्याण योजनाएं, और अन्य संबंधित कार्य शामिल थे. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट प्राप्त की और योजना के तहत दिए जा रहे लाभों का भी आकलन किया.उन्होंने इस दौरान यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सभी योजनाएं सही तरीके से संचालित हों और लाभार्थियों तक समय पर पहुंचें.साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि जिन योजनाओं में कोई समस्या है, उनका समाधान शीघ्र किया जाएगा ताकि महिला एवं बाल कल्याण के क्षेत्र में कोई कमी न रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

