Motihari: घोड़ासहन. स्थानीय बाजार निवासी एक युवक को भूमाफियाओं ने अपहरण कर नशा की गोली खिला करोड़ों की जमीन रजिस्ट्री करा लेने का मामला सामने आया है. घटना दो माह पूर्व की बताई जा रही है जहां भूमाफियाओं ने बीते 15 जुलाई को अलग अलग 7 नामों से रजिस्ट्री कराई गई हैं. जिसकी कीमत करोड़ो में बताई जा रही हैं. उक्त साजिश में भूमाफियाओं के साथ युवक के ससुराल वाले भी शामिल बताए जा रहे हैं. उक्त घटना को लेकर पीड़ित युवक स्थानीय बाजार निवासी मुन्ना कुमार स्वर्णकार व उसकी मां आशा देवी द्वारा थाने में दो महिला सहित 13 लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमे युवक की पत्नी, सास व ससुर का नाम भी शामिल है. पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

